Today Tuesday 8th July 2025

महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करते हैं कोच, विनेश फोगाट ने ब्रजभूषण शरण सिंह पर लगाया मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप

Satya Savera
2023-01-18

विनेश फोगाट ने कहा, टोक्यो ओलंपिक में हार के बाद ब्रजभूषण शरण सिंह ने मुझे ‘खोटा सिक्का’ कहा था। डब्ल्यूएफआई ने मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। मैं हर दिन आत्महत्या करने के बारे में सोचती थी। अगर किसी पहलवान को कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदारी रेसलर फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष की ही होगी। विनेश फोगाट ने यह भी कहा कि जब हाई कोर्ट हमें निर्देश देगा तब हम सभी सबूत पेश करेंगे। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सभी सबूत सौंपने को भी तैयार हैं। विनेश फोगाट ने कहा, मैं महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के 10-20 मामलों के बारे में जानती हूं। इसमें कई कोच और रेफरी शामिल हैं। जब तक दोषियों को सजा नहीं मिलती हम धरने पर बैठेंगे। किसी भी इवेंट में कोई एथलीट हिस्सा नहीं लेगा।