Today Monday 23rd December 2024

राजगढ़ में नगर परिषद चुनाव को लेकर राष्ट्रीय,महासचिव,कैलाश विजयवर्गीय ने,रोड शो किया

Satya Savera
2023-01-16

राजगढ़ में नगर परिषद चुनाव को लेकर राष्ट्रीय,महासचिव,कैलाश विजयवर्गीय ने,रोड शो किया राजगढ़ - जोकि राजगढ़ नगर परिषद चुनाव 15 वार्ड मैं 20 जनवरी को होने वाले चुनाव को लेकर कांग्रेस बीजेपी आम आदमी पार्टी वही निर्दलीय,भी अपना दम दिखा रहे है जनता अपना फैसला 20 तारीख की सुबह की पहली किरण के साथ अपने मत का उपयोग करेगी वही राजगढ़ नगर में राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने राजगढ़ के प्रमुख मार्गो से होते हुए रोड शो किया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी के कई कार्यकर्ता और राष्ट्रीय,महासचिव,कैलाश विजयवर्गीय ने हर चौराहे पर जनता से वोट डालने की अपील की

Recent News